Monday, 27 March 2017

Vashikaran Ke Totke Hindi Me

वशीकरण के टोटके हिंदी में


जानिए हमारे वशीकरण स्पेशलिस्ट बाबा से वशीकरण मंत्र इन हिंदी । ऐसे वशीकरण जिसके प्रयोग से आप किसी को भी अपने वश में कर सकते है और मनचाहा कार्य करवा सकते है ।

वशीकरणमंत्र इन हिंदी Vashikaran Mantra in Hindi


* सूर्य या चंद्र ग्रहण के दिन से रोज 10 दिनों तक ये नीचे लिखा हुआ मंत्र का जाप 108 बार करे जापकाल में देसी घी, गुग्गल और देसी कपूर से धूनी दे   इससे मंत्र सिद्ध हो जायेगा फिर गोरोचन को नीचे वाले मंत्र द्वारा 21 बार अभिमंत्रित करके माथे पर तिलक लगाए, अब आप जिस व्यक्ति के पास जायेगे, वह आप पर मोहित हो जायेगा मंत्र :

मोहन-मोहन क्यों करे? मोहन मेरा नाम भीत पर तो देवी खड़ी मोहों सारा गांव, राजा मोहों, प्रजा मोहों, मोहों गणपत राय तेंतीस कोटि देवता मोहों नर कहा पर जाये? दुहाई ईश्वर महादेव, गौरा पार्वती, नैना योगिनी, कामरु कामाक्षी की

* हर रोज 11 दिनों तक इस मंत्र की 121 माला का जाप करके इसे सिद्ध कर ले । फिर प्रयोग करने से वक़्त दूध या दूध से बने कोई भी वास्तु पर 21 बार मंत्र पड़ कर जिसे भी ये वास्तु खिला देगे वह सम्मोहित हो जायेगा । मंत्र में 'अमुक' की जगह पर जिसको भी सम्मोहित करना है उसका नाम ले । मंत्र :

ॐ पीर बजरंगी, राम-लक्ष्मण के संगी । जहा-जहा जाय, जीत का डंका बजाय। 'अमुक' को मोह के, मेरे पास न लाये, तो अंजनी माता का पूत न कहाये । दुहाई राम-जानकी की।

* किसी भी नर या नारी को मोहित या आकर्षित या अपने वश में करने हो तो इस मंत्र को रोजाना शाम के वक़्त 108 बार जाप प्राण प्रतिष्ठित स्फटिक की माला से करे । मंत्र :

ॐ नमो मोहिनी महामोहिनी अमृत वसनि ऐं नमो सिद्धि। गुरु के पाय जानुं। अर्जुन के वान। धनेश्वरी की माटी बन्धो। घाऊन बन्धो। पाटि मेरि, भक्ति गुरु की फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा।

* यदि किसी भी व्यक्ति से कोई काम लेना है तो उसे देखते हुए मंत्र का १०० बार जप करे । जप के पश्चात् उससे बातचीत करे । आप जैसा कहेगे वह वैसा ही करेगा । मंत्र :

ॐ हुं फट।

इन मंत्रो का उपयोग करने में अगर आप असमर्थ है तो आप हमारे Vashikaran Specialist Love Guru India से बात कर सकते है ।  वे आपके लिए वशीकरण करेगे और आपकी हर समस्या का समाधान भी ।

8 comments: